लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार में एक युवती और उसके दोस्त ने कई अज्ञात लोगों के साथ मिलकर एक घर पर धावा बोल दिया। गृहस्वामी का आरोप है कि उनके घर के गेट को तोड़ने का प्रयास कर दबंगों ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वशिष्ट विहार कॉलोनी निवासी दीपक कुमार के मुताबिक गुरुवार को स्नेहिल शुक्ला आटो से उनके घर के पास पहुंची और उतर कर गाली गलौज करने लगी। इस बीच उसका मित्र केशव सेठी 10-12 लोगों के साथ पहुंचा। इन लोगों ने उनके घर का गेट तोड़ने का प्रयास करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जब उनकी गर्भवती पत्नी बाहर आई तो उसको भी मार देने की धमकी दी। जानकारी होने पर पीड़ित की अधिवक्ता बहन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भा...