संभल, दिसम्बर 21 -- तहसील गांव अहमदनगर थरेसा में दबंगों ने खड़ंजे का निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उन के घर को जाने वाला खडंजा पूर्ण रूप से खराब स्थिति में था ।ग्राम प्रधान से खडंजे का निर्माण कार्य कराने को कहा। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम प्रधान ने खड़जे का निर्माण कार्य शुरु करा दिया। अब कुछ दबंगों ने खडंजा/नाली का निर्माण कार्य को रोक दिया और निर्माण कार्य को उखाडकर फेंक दिया। कार्यवाही करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी खड़जा निर्माण कार्य शुरु कराए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में रामोतार, अमरसिंह, मुकेश, हेमसिंह, हिर्देश, चरन सिंह टीटू, रामौतार, शकुन्तला, अमरवती, मालवती आदि ग्रामीण शामिल रहे।

ह...