बदायूं, दिसम्बर 19 -- वजीरगंज। क्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। रमेश पुत्र डंबर निवासी ग्राम सिगंथरा का आरोप है कि गांव सतासी में सहखातेदार हैं। पीड़ित को चकबंदी के दौरान हिमाचल में मजदूरी करता था चकबंदी विभाग ने उस दौरान उसके नाम का चक काट कर दिया गया था, उसी समय दबंगों द्वारा पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। गांव का दबंग व्यक्ति जमीन को लेकर आये दिन मारपीट करता है और गाली गलौच करता है। पीडित रमेश ने कई बार इसकी शिकायत बिसौली एसडीएम व डीएम से भी की है। उसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...