लखनऊ, जनवरी 25 -- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत लौंगाखेड़ा तिराहे पर 19 जनवरी को कॉलेज से लौट रहे कार सवार छात्र पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने रॉड लाठी डंडों, अवैध असलहों से लैस होकर हमला कर दिया। जिससे पीड़ित की कार क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकीं देते हुए भाग निकले । इस संबंध में घोसियाना निवासी पिता तनिष गोस्वामी ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी। घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि घटना 19 जनवरी शाम पीड़ित कालेज से घर वापस आ रहा था। लौंगाखेड़ा तिराहा मोड़ के पास पाल आटा चक्की के पास कुछ लोगों ने रोका और ईंट, पत्थर, सरिया, धारदार हथियार व अवैध असलहा से हमला कर दिया। कार के शीशे तोड़ डाले। मौके पर लोगों ...