मेरठ, दिसम्बर 25 -- सरधना। रुहासा गांव के दबंग लोगों ने एक विधवा महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर महिला को हत्या की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। अहलेजहां पत्नी स्वर्गीय अरसद ने बताया कि उनके नाम खसरा संख्या 855 में भूमि दर्ज है, जबकि खसरा संख्या 856 में वह सहखातेदार हैं। उक्त खसरा में आंशिक रूप से आबादी है तथा शेष भाग में कृषि कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि उनके घर के सामने स्थित खसरा संख्या 856 की भूमि पर दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मामले को जमीनी विवाद बताकर टरका दिया। उधर आरोपियों ने किसी से शिकायत करने पर उसे हत्या की धमकी दी है। पीड़िता ने एसडीएम से भूमि पर हो रहे कब्जे को रुकवाने व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

हिं...