मैनपुरी, जनवरी 19 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में सड़क पर मिट्टी डालने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट के दौरान घायल हुए तीन लोगों को उपचार दिलाया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही हैं, वे घरों से भाग निकले हैं। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर निवासी नीलेश पुत्र चंद्रभान ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि पीडब्ल्यूडी ने उसके घर के सामने सड़क बनवाई है। वह सड़क के निकट खाली जगह में मिट्टी डाल रहा था, ताकि राहगीर आसानी से निकल सकें। तभी ग्रामवासी भीम पुत्र जेम्स वाट, भीस्म पितामह पुत्र जेम्सवाट, सुशील पुत्र ढेवा सिंह, महेश पुत्र ढेवा सिंह, कन्हैया पुत्र सुशील, अतुल पुत्र मुकेश, मुके...