हाथरस, सितम्बर 6 -- सासनी। गांव पौपा नगला में दबंगों न एकराय होकर एक ग्रामीण को पीट दिया और गांव से पलायन करने की धमकी दी। जिसकी शिकायत शुक्रवार को पीड़ित ने कोतवाली में की है। गांव नगला पौपा निवासी कुंवरपाल सिंह पुत्र गेंदालाल ने कहा है कि आरोपी हाथों में लाठी डंडे लेकर एकराय होकर उसके पास आए और कहने लगे कि जिस जगह तेरा मकान बना है वह हमारी है। जब विरोध किया तो पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने खेत में कुम्हार का गड्ढा निकलवाने तथा एक हत्या के मामले में समझौता करने का दबाव बनाया। कहा कि यदि फैसला नहीं किया तो उसे गांव से पलायन करना पड़ेगा। पीड़ित ने जान-माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए नामजद दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडित ने गांव के ही चार लोगों के नाम तहरीर में शामिल किए हैं। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है इसके आ...