फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में रास्ते से निकलने को लेकर दबंग ने अपने बेटों के साथ मिलकर अधिवक्ता पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार एवं तमंचे से हमला बोल दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आशीष यादव एडवोकेट पुत्र विजयप्रकाश यादव निवासी जलालपुर पोस्ट केसरी का आरोप है कि 14 जनवरी की सुबह गांव में दूध लेने के लिये जा रहा था। अधिवक्ता ने देखा कि उसके प्लॉट पर एक ट्रैक्टर खड़ा है। उसमें गांव के एक दबंग का भूसा भरा जा रहा था। अधिवक्ता ने जाने के लिए रास्ता मांगा तो दबंग ने अपने बेटों के साथ मिलकर धारदार हथियार एवं तमंचा तान गाली देना शुरू कर दिया। जब अधिवक्ता ने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला बोल दिया। आरोपियों ने अधिवक्ता पर तमंचे से फायर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक...