मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। स्वतंत्र, निष्पक्ष व भय रहित विधानसभा चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन दबंगों के असर वाले इलाके को चिह्नित कर रहा है। ऐसे क्षेत्रों के लिए भेद्यता मानचित्र व एरिया डोमिनेशन तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाताओं में विश्वास बहाल करना है। पिछले चुनावों में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश वाले मतदान केंद्रों पर इस बार विशेष नजर है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ऐसे मतदान केंद्रों व उस पर असर डालने वाले दबंगों की पहचान कर समय पर कानून सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है। बूथों पर गड़बड़ी फैलाने व कमजोर वर्ग के मतदाता वर्ग के मतदाताओं को मतदान से रोकने वाले दबंगों पर जिला व पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी। चुनाव से पहले ही हर क्षेत्रों में इसको लेकर प्रशासन सक्रिय है। चेकपोस्टों ...