लखनऊ, जुलाई 12 -- पारा स्थित आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस लेन मोड़ पर शुक्रवार रात चाट के ठेले के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने पर विवाद हो हो गया। आरोप है कि चाट ठेला संचालक ने साथियों के साथ मिलकर ई-रिक्शा ड्राइवर को पीटा और मुंह में बियर की बोतल ठूंस दी। इसके बाद लाठी से पैर तोड़ दिया। खून से लथपथ ई-रिक्शा चालक को सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। काकोरी के करीमाबाद निवासी ई- रिक्शा ड्राइवर दिनेश कुमार (45) शुक्रवार रात ई- रिक्शा लेकर घर लौट रहे थे। दिनेश के मुताबिक रात 10 बजे वह पारा स्थित आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस लेन मोड़ पर पहुंचे थे। तभी सड़क किनारे लगे चाट के ठेले के पास ई- रिक्शा खड़ा कर दिया। दिनेश का आरोप है कि ई- रिक्शा रोकते ही चाट ठेला संचालक सागर उन्हें गालियां देने लगा। उन्ह...