अल्मोड़ा, सितम्बर 6 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगी का तीसरा मामला दन्या थाने में आया है। यहां सिडकुल में काम करने वाले युवक से साइबर ठग ने रिश्तदारी का झांसा देकर 45 हजार रुपये की ठगी कर ली। अब पीड़त ने रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस के मुताबिक बागपाली दन्या निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी है। कहना है कि उनका बेटा सिडकुल में काम करता है। 20 जून को वह छुट्टी लेकर घर आया था। इस दौरान बेटे को अंजान नंबरों से फोन आए। फोन करने वाले ने अपने आप को उसका रिश्तेदार बताया। कहा कि वह मुसीबत में हैं, उन्हें कुछ रुपयों की अवश्यकता है। बेटे ने बिना कुछ सोचे समझे अपने खाते से 25000 और गांव के ही दोस्त के खाते से 20000 रुपये की रकम साइबर ठग के खाते में डाल दी। बाद में पूछताछ हुई तो इस प्रकार को उनका कोई रिश्तेदार नहीं निकला। तब जाकर उन्हें...