अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज के दन्तरोग विभाग ने बीते दिनों हुई जटिल सर्जरी कर सिद्ध कर दिया किया कि यहां के सर्ज किसी से कम नहीं हैं। मेडिकल कालेज प्रशासन ने सफल जटिल सर्जनी के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जटिल मामलों में पीजीआई में इलाज सम्भव है। दन्तरोग विभाग में बीते दिनों एक महिला को पीजीआई में भर्ती कराया गया था जिसे 38 वर्षीय महिला को 30 अगस्त को धारदार हथियार से हमला कर उसके चेहरे एवं जबड़े को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। महिला के जबड़े की हड्डी कटकर अलग हो गई थी। निचले जबड़े की हड्डी मिनिप्लेट्स द्वारा ओरल एंड मैक्सिलोफेसियल सर्जल डा. संजय आर्य, सीनियर रेजीडेंट डा. ज्योति सोलंकी एवं जूनियर रेजीडेंट डा. मानसी वर्मा की टीम ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन करके रिपेयर किया। जटिल ...