गुमला, जनवरी 22 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के दतरा गांव के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक बड़ी सौगात मिली है। सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला परिषद मद से दतरा गांव में एक भव्य उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना का विधिवत भूमि-पूजन जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने पारंपरिक रीति-रिवाज एवं पूजा-पाठ के साथ किया।जानकारी के अनुसार उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण लगभग 55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद दतरा समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। इससे ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर-दराज के स्वास्थ्य क...