भागलपुर, दिसम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के रेडियोलॉजी विभाग में संचालित सीटी स्कैन की सेहत साल 2025 में बार-बार खराब होती रही। आलम ये रहा कि कभी हालात ने तो कभी मशीन की खराब सेहत ने बार-बार मायागंज अस्पताल के मरीजों की सीटी स्कैन जांच करने से पूरे साल इंकार करती रही। पूरे साल में मशीन द्वारा सीटी स्कैन जांच न किए जाने से यहां पहुंचे 2600 से अधिक मरीजों को जांच के लिए निजी अस्पताल से लेकर सदर अस्पताल तक की दौड़ लगानी पड़ी। इस आवाजाही में जहां मरीजों की जांच का खर्च महंगा पड़ा वहीं आवाजाही में उनकी सांसत हुई सो अलग। अब तक छह बार मशीन दे चुकी है दगा, मंगलवार को सातवीं दफा रेडियोलॉजिस्ट की माने तो एक सीटी स्कैन मशीन अधिकतम दस साल तक अप...