कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना क्षेत्र के एक धोखेबाज प्रेमी की तलाश करते हुए महिला दिल्ली से चरवा शुक्रवार को पहुंच गई। महिला ने तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाने और रुपया समेत आभूषण लेकर भागने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। दिल्ली के सालापुर खेरा विजवासन दक्षिण पश्चिम गली नंबर दो निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की मौत करीब बीस साल पहले हो चुकी है। वह दो बच्चों के साथ रहती है। एक कंपनी में काम करके बच्चों का गुजारा करती है। आरोप है कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात चरवा के भिखारी का पूरा निवासी एक युवक से हुई। वह उसके कमरे में किराए पर रहता था। युवक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने लगा। साथ ही महिला की कमाई का पैसा भी लेने ल...