एटा, अगस्त 27 -- बुधवार को जिलेभर में गणेश उत्सव धूम रही। विघ्न हर्ता गजानन गणपति बप्पा मोरया की प्रतिमाओं को शोभायात्राएं निकालकर शुभ मुहूर्त के अनुसार घरों, मंदिरों, प्रतिष्ठानों और पंड़ालों में विराजमान किया। जिले के मुख्य मार्ग, गली मोहल्ले दिनभर गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गुणगान और भजनों से गूंजतें रहे। गणेश चतुर्थी पर शुरु हुए 11 दिवसीय गणेश उत्सव के पहले दिन शहर के अंदर हजारों श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त और ढोल-नगाड़ों के साथ बड़े ही धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमाओं की शोभायात्राएं निकाली। इसके बाद प्रतिमाओं को घरों, कार्यालयों, मंदिरों, गली-मोहल्लों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर विराजमान किया। पुष्प वर्षा करते हुए फल, मेवा, मिष्ठान और मोदक आदि पकवानों से भोग लगाते हुए विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। महोत्सव पंड़ालों में दिनभर...