चक्रधरपुर, जून 9 -- चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे में विकास कार्य को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें जून माह में विभिन्न तिथियों में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 22831 हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस 11, 18 और 25 जून को येलाहांका तक ही जाएगी वहीं ट्रेन नम्बर 22832 यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस 13, 20 और 27 जून को येलाहांका से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी। ट्रेन नम्बर 02863 संतरागाछी यशवंतपुर स्पेशल 12 , 19 और 26 जून को येलाहांका तक ही जाएगी और ट्रेन नम्बर 02864 यशवंतपुर संतरागाछी स्पेशल 14, 21 और 28 जून को येलाहांका से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...