बोकारो, जनवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को रेलवे कॉलोनी के सुभाष चंद्र बोस चौक पर नेता जी की जयंती मनाई गयी। 129वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेता जी के प्रतिमा पर मेंस कांग्रेस के राजन उपाध्याय, रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव सुब्रत शाहा व रेलवे मेंस कांग्रेस सदस्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सभी ने श्रद्धांजलि कर नेता जी के योगदान को याद किया गया। केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बच्चों के बीच चॉकलेट व मिठाई का वितरण किया। इस दौरान पूरा माहौल उत्साह व उमंग का रहा। मौके पर शिवरंजन पांडेय, प्रकाश कुमार सिंह, सरोज कुमार, आशीष भारद्वाज, अभिषेक कुमार, एम इजरायल, सुनील कुमार पांडेय, नन्हे कुमार दुबे, सज्जाद मिर्धा, सीपी पांडेय, सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...