बस्ती, जनवरी 15 -- बस्ती। शहर को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में अव्वल बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने बड़ी पहल की है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के व्यस्ततम दक्षिण दरवाजा चौराहे की सूरत बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां राहगीरों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए आधुनिक यूरिनल और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए छह लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। 'हिन्दुस्तान' ने अपने बोले बस्ती अभियान के तहत नौ अप्रैल को शहर में शौचालयों की जरूरतों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक दक्षिण दरवाजा पर दिनभर आवागमन का भारी दबाव रहता है। अब तक यहां सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों, महिलाओं, व्यापारियों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस अभाव के कारण चौर...