बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। शहर के दक्षिण दरवाजा चौराहे से लेकर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण को लेकर सोमवार को नगर पालिका परिषद ने अभियान चलाया। नगर पालिका की टीम को देखते ही स्थानीय लोगों में हड़कप मच गया। ईओ अंगद गुप्ता की अगुवाई में नगर पालिका प्रशासन की टीम ने शहर के दक्षिण दरवाजा चौराहे से लेकर स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण पर हटवाया गया। इस दौरान पट्टरियों पर स्थानीय लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। इसके अलावा डिवाइडर पर लगे पोल से बैनर पोस्टर, नाले पर अवैध तरीके से किये गये अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई गई। ईओ ने अंगद गुप्ता ने बताया स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। टीम ने जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को कब्जे में लिया। मुख्य चौराहे पर अस्थायी रूप से कब्जा करने वाले लोगों को नगर पालिका प्रशासन ने दो दिनों में कब्जा खाली करने ...