बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- दक्षिण कोरियाई यूनिवर्सिटी से मिलकर नालंदा विवि करेगा शोध सियोल दौरे पर पहुंचे कुलपति प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने की उच्च स्तरीय बैठक कुलपति ने डोंगगुक यूनिवर्सिटी का किया दौरा, छात्र-शिक्षक आदान-प्रदान पर है जोर 2023 में हुए समझौते को धरातल पर उतारने पर हुई चर्चा फोटो: सचिन नालंदा: दक्षिण कोरिया के सियोल में डोंगगुक विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से भेंट करते नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन चतुर्वेदी। राजगीर, निज प्रतिनिधि। नालंदा विश्वविद्यालय अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को और मजबूत कर रहा है। इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए कुलपति प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने दक्षिण कोरिया के सियोल में स्थित डोंगगुक यूनिवर्सिटी का दौरा किया। कुलपति ने यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष किम डोंग-हान और यूनिवर्सिटी के अध्...