नई दिल्ली, अगस्त 22 -- दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी तट के निकट ड्रेक पैसेज में 7.5 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है। अमेरिका में भूकंप की जानकारी देने वाली संस्था यूएसजीएस के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र पैसेज में लगभग 10.8 किलोमीटर की गहराई में था। आपको बता दें ड्रेक पैसेज दक्षिण अमेरिका के सबसे दक्षिण और अंटार्कटिका के बीच में स्थित है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने प्यूर्टो रिको-वर्जिन आइलैंड्स पर सुनामी की आशंका जताई है। अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने फिलहाल कोई सक्रिय खतरा या चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने चिली के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन घंटे में चिली के कई तटों पर इसका असर दिखाई दे सकता है। चिली की नेवी हाइड्रोग्राफिक और ओसियनोग्राफिक सेवा ने भी चिली...