मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने रुडकी रोड पर युवक से मोबाइल लुटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व रुडकी रोड पर स्थित कलावती नर्सिंग होम के सामने एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर बदमाशों की तलाश की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों में बदमाश की तलाश की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाश मो. अनस निवास गढी हसनुपर थाना झिंझाना शामली व अलताफ निवासी हसनपुर लुहारी थाना भवन शामली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्त...