आरा, जनवरी 16 -- पीरो, संवाद सूत्र भोजपुर जिले के दक्षिणवर्ती तरारी प्रखंड मुख्यालय से सटे डिलिया में आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज होगा। मून शांति मेमोरियल हॉस्पिटल की सचिव नीलम कुमारी और चिकित्सक डॉ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड नहीं होने की स्थिति में राशन कार्ड लाने पर भी हर्निया, बवासीर, पथरी, अपेंडिक्स और अन्य सर्जिकल इलाज के अलावा गैर सर्जिकल इलाज किया जायेगा। आयुष्मान कार्ड से होने वाला इलाज बिल्कुल निःशुल्क होगा। राशन कार्ड लाने की स्थिति में आयुष्मान कार्ड अस्पताल प्रबंधन की ओर से तत्काल बना दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...