मथुरा, नवम्बर 18 -- महानगर के थाना अंतर्गत चक्रतीर्थ घाट के समीप दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी ने तीन नामजदों पर मंदिर के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया। इसके विरोध पर नामजद व अन्य ने लाठी-डंडों से मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को दोपहर चक्रतीर्थ घाट,वृंदावन गेट निवासी राज बहादुर ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि पीड़ित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, चक्रतीर्थ घाट वृन्दावन गेट का पुजारी है। वह पिछले करीब 30 साल करीब से मंदिर की सेवा पूजा रखरखाव का कार्य देखता आ रहा है। उसने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मंदिर के पास में किराये पर रहने वाले सूरज, दीपक व उनकी मां निवासी चक्र तीर्थ घाट, वृंदावन गेट ने जबरन मंदिर के मेन गेट को तोड़...