प्रयागराज, जनवरी 28 -- रोटरी इलाहाबाद की ओर से बुधवार को एनसीजेडसीसी के पास स्थित एक होटल में उत्कृष्टता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शहर में अनेक प्रतिभाएं अपनी दक्षता और हुनर से हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहीं हैं। मेहनत और लगन से खुद आत्मनिर्भर होकर दूसरों को स्वावलंबी बनाने में भूमिका निभा रही हैं। रोटरी होनहार लोगों की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें सम्मानित कर रही है, यह समाज के लिए प्रेरणादायी है। संचालन कर रहे अमिताभ गर्ग ने कहा कि मातृ शक्तियां आज हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रही हैं। क्लब के अध्यक्ष राजीव रंजन अग्रवाल ने रोटरी के गौरवशाली विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया।...