गोरखपुर, जुलाई 14 -- जंगल कौड़िया। चिलुआताल क्षेत्र के करंजहवा में दरवाजे पर चर रही गाय को हांकने पर मनबढ़ों ने दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर चिलुआताल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। करंजहवा निवासी कोदई ने बताया कि दरवाजे पर गाय चर रही थी। दरवाजे पर रहने के कारण गाय को मैंने हांक दिया। इसी बात को लेकर सोनू, प्रिंस पुत्रगढ़ आराकल निवासी काजीपुर ने गाली देते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...