लोहरदगा, नवम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा थाना क्षेत्र के हिरही तुरियाटोली में उरांव दंपत्ति से साइबर अपराधी उनके घर आकर अंगूठा लगवाकर बीस हजार रूपए उनके अकाउंट से उड़ा लिया। चुमनू उरांव के पुत्र दिनेश उरांव के घर अपराहन करीब चार बजे एक व्यक्ति बाइक से आया और दिनेश उरांव को बोला कि आपके घर के सामने जल मीनार लगेगा। इसलिए आप अपना आधार कार्ड दीजिए। उनका राशन कार्ड मांगा और अपने पास से एक मशीन निकालकर उसमें दोनों पति-पत्नी से अंगूठा लगवा कर फरार हो गया। जब यह इनको शक हुआ तो अपना इन्होंने बैंक खाता चेक किया। दिनेश उरांव के खाता से 10 हजार और उनकी पत्नी आशा उरांव के खाता से भी Rs.10 हजार रूपए गायब हो चुके थे। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। लोहरदगा के ग्रामीण क्षेत्र में साइबर अपराधी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठग...