हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कांवी में शनिवार की शाम को पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति ने घर में घुसकर महिला से मारपीट कर दी। जिससे महिला घायल हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव कांवी निवासी अंजु देवी ने कहा कि शनिवार की शाम को पड़ोस का रहने वाला नितिन अपनी पत्नी निशा के साथ सड़क पर खड़ा होकर गाली गलौज कर रहा था। इसके बाद वो घर के अंदर चली गई। शराब के नशे में नितिन और उसकी पत्नी निशा घर में घुसकर दोबारा से गाली गलौज करने लगे थे। जिसका विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट कर दी। बच्चों का शोर सुनकर चचिया ससुर और सास ने आकर उनसे बचाया। दोनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसने बताया कि मारपीट में सोने की चेन और एक कुंडल गायब हो गया था। परिवार के लोग घायलवस्था में अस्प...