कौशाम्बी, जुलाई 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के एकौरा गांव में मामूली बात पर दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई की गई। महिला को हत्या के बाद बोरे में भरकर फेंकने की धमकी दी गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एकौरा निवासी नीता देवी पत्नी महेश सरोज ने बताया कि रविवार की शाम वह परिवार की महिलाओं से बात कर रही थी। तभी जेठ अशर्फी यह कहकर गाली-गलौज करने लगा कि उसके दुश्मनों से क्यों बात करती हो। अभद्रता का विरोध करने पर जेठ ने अपनी पत्नी चंदन देवी व बेटे अंकित के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। पीड़िता की मानें तो आरोपी उसे पीटते हुए अपने घर के भीतर घसीट ले गए। वहां हत्या कर बोरे में भरकर फेंक देने की धमकी दी। बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर कल्लू और सास ननकी देवी को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान...