औरैया, जनवरी 12 -- औरैया। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरोत्तमपुर में सोमवार की शाम एक युवक ने अचानक दंपती पर हमला बोल दिया और दरांती मार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। नरोत्तमपुर निवासी संतोष पुत्र सुरेश बाबू के घर में सोमवार की शाम घर में रिस्तेदार आए हुए थे। जिस कारण घर के सभी लोग खुशियां मना रहे थे। तभी मुहल्ले का ही रामू घर के अंदर घुस आया और संतोष की पत्नी प्रीती की गर्दन पर दरांती से बार कर दिया। बचाने दौड़े संतोष के सिर में भी दरांती मार दी जिससे दोनों लोग घायल हो गए। गांव वालों ने ललकारा तो वह धमकी देते हुए भाग गया। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...