सहारनपुर, अगस्त 24 -- गांव मानकी निवासी मुजम्मिल ने एसएसपी को भेजे पत्र में जनपद मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी निवासी एक दंपति सहित तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को गुहार लगाई। पीडित एसएसपी को भेजे पत्र में बताया कि आरोपियों ने प्लॉट दिलाने के नाम पर उससे साढ़े छह लाख रुपये ले लिए लेकिन लेकिन बैनामे पर और दो लाख रुपये देना तय हुआ। आरोप है कि आरोपी प्लॉट का बैनामा करने में टालमटोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसकी रकम भी वापिस नहीं कर रहे हैं। यह भी आरोप है कि जब उसने तकाजा किया तो आरोपी दंपति ने उस पर लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसकी जेब में मौजूद छह हजार 450 रुपये भी निकाल लिए। मुजम्मिल ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...