बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली के कानून गोयान मोहल्ला में पटीदार ने ही एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाने पहुंची पीड़ित की पत्नी व बेटे को भी पीट दिया। पीड़िता ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कानून गोयान मोहल्ला निवासी गड़िया पत्नी राजाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 दिसंबर की रात करीब नौ बजे उसकी देवरानी प्रियंका ने उनके पति पर डंडे से पीट दिया। शोर सुनकर पत्नी व बेटा और मोहल्ला के लोगों ने बीच बचाव कराया। घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। इसके बाद वह सभी घर आ गए। आरोप है कि रात करीब 11 बजे विपक्षियों ने फिर से घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें उनके पति राजाराम दाहिना हाथ व पैर टूट गए। पीड़िता ने बताया जब वह व उसका बेटा बचाने पहुंचे तो उन्हें भी मारापीटा गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्...