नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। महिला ने दंपति पर जबरन दुकानों पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि किसी भूमाफिया ने धोखाधड़ी कर दंपति को दुकान बेच दी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हल्दौनी गांव में अफसरी देवी परिवार के साथ रहती हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि एक गांव में उसकी पैतृक संपत्ति पर कुछ दुकानें और किराये के लिए कमरे बने हैं। किसी भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा कर गाजियाबाद के दंपति को उनकी दुकानों को बेच दिया। दंपति दुकानों पर कब्जा लेने पहुंच गए। महिला को पता चला तो विरोध जताकर कब्जा करने से रोका। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। हालांकि, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। मजबूरन पीड़िता को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दंप...