सोनभद्र, जनवरी 21 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चपकी गांव में जमीन रजिस्ट्री का पैसा लेने गए दंपति पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। इससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव निवासी पीड़िता सुनीता पत्नी सुदामा ने बताया कि मंगलवार को चपकी निवासी एक व्यक्ति को जमीन रजिस्ट्री किया था। उसी दिन शाम को उसके घर पैसा लेने अपने पति के साथ गयी थी। इस बीच दो लोगों उसके और उसके पति के उपर चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने का प्रयास करने लगे। महिला का आरोप है कि उन्होंने उन्हें लातघुसों से भी मारा पीटा। किसी तरह वे वहां से जान बचाकर भागे और घटना की सूचना डायल 112 पर दी। परन्तु सुबह थाने आने के लिए कह कर माम...