फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 21 -- शमसाबाद, संवाददाता। ढाईघाट पुल के पास रह रहे सतीश गुप्ता ने दबंग युवकों पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप लगाया है। पुल के पास ही सतीश की परचून की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि शनिवार की शाम को सात बजे पांच दबंग युवक उनकी दुकान पर आये और सिगरेट मंागने लगे। जब दुकानदार ने रुपये मागे तो इसी बात पर गाली गलोज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। दुकानदार की पत्नी रीना गुप्ता जब बचाने आयी तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इससे उनके हाथ में गंभीर चोट आयी है। मारपीट में दोनों लोग घायल हुये हैं। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान से रुपये भी छीन लिये और जान से मरने की धमकी दी। चीख पुकार सुनकर मौके पर साधु संत और आस पास के लोग इकट्ठा हो गये तब तक आरोपित भाग गये। पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। थानाध्...