मुरादाबाद, अगस्त 27 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दस दिन पूर्व दंपति के साथ मारपीट और अश्लीलता करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इलाके के केजी कॉलेज के पास स्थित एक व्यक्ति के अनुसार, घटना 16 अगस्त की देर रात की है। उनके घर में रहने वाले किरायेदार सचिन पर आरोप है कि उसने देर रात उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। अश्लील हरकत करने का भी आरोप है। युवक के विरोध करने पर करायेदार ने पांच और लोगों को बुला लिया। इसके बाद मारा-पीटा। अब पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मझोला इलाके के विकास नगर निवासी सचिन और अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...