मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंशीगोहरा निवासी पूजा पत्नी सत्यभान ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 20 दिसंबर को मोहल्ले के ही ममता पत्नी गौरव, गौरव पुत्र प्रकाश, ममता के भाई शेरा और प्रशांत ने उसके और उसके पति सत्यवान के साथ मारपीट की। जिससे वे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर पर ममता, गौरव और शेरा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट कर युवक को किया घायल, मुकदमा दर्ज मैनपुरी। शहर स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी आशीष पुत्र नरेश पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने प्लॉट पर सफाई कर रहा था। तभी खरगजीत नगर निवासी राजू परिहार पुत्र शीलू परिहार आया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट से घायल हुए युवक का मेडिकल परीक्षण ...