नवादा, अगस्त 28 -- नवादा/हिसुआ, हिप्र/संसू हिसुआ पांचू गढ़ मुसहरी में मंगलवार की रात मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये। बताया जाता है कि मृतक गया मांझी के पड़ोसी मोहन मांझी के घर पर छठियारी थी। जिसमें डीजे बजाया जा रहा था। डीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे। परंतु इस बीच किसी त्रुटि के कारण डीजे बार-बार बंद हो जा रहा था। जिसे भीड़ ने गया मांझी व उसकी पत्नी समुंद्री मांझी के जादू-टोना की करामात समझा। आरोप है कि इसके बाद दोनों को पकड़कर घर से बाहर लाकर मारपीट की गयी। इसके बाद नाई बुलाकर सिर मुंडवाया गया और सिर पर चूना लगाया गया। इसके बाद भी जब लोगों का मन नहीं भरा तो पुराने जूते-चप्पलों को जुटाकर उसकी माला बनायी गयी और दोनों को पहनाकर मोहल्ले में घुमाया गया। इस दौरान भी दोनों को कई बार पीटा गया। आखिर में दोनों को...