सीतापुर, दिसम्बर 28 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव के अनिया कला स्थित महामाई मंदिर परिसर में लगे पेड़ से पति -पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला। दोनों ने 22 दिन पहले इसी मंदिर में प्रेम विवाह किया था। दंपति का शव एक ही रस्सी से फंदे के सहारे लटका हुआ था। मौके पर सीओ नेहा त्रिपाठी व इंस्पेक्टर बलवंत शाही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पोस्टमार्ट रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि हुई है। मौके पर सीओ नेहा त्रिपाठी, फोरेंसिक टीम,व नायब तहसीलदार ने पहुंचकर पड़ताल की। लहरपुर बस्ती पुरवा के खुशीराम (22) का लहरपुर में ही रहने वाली रिश्तेदार मोहिनी (19) से प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग का पता चलने पर परिवार वालों ने विरोध जता दोनों को डांटा था। परिवार के विरोध के बीच खुशीराम और मोहिनी ने बीते 6 दिस...