उरई, जनवरी 23 -- माधौगढ़। मध्य प्रदेश के ग्वालियर बिजौली के रतवाई रोड डंपर से कुचल कर मौत की आगोश में समय दंपति और बेटी के शव शुक्रवार दोपहर को उनके पैतृक गांव कुरौती आए तो पूरा गांव मातम में डूब गया फिलहाल एक बेटे के बाहर होने की वजह से दाह संस्कार नहीं हो पाया है और शनिवार को दाह संस्कार किया जाएगा। परिवार के साथ हुए दुखद हादसे की वजह से आस पड़ोस के लोगों के घरों में भी चूल्हे नहीं जले। गुरुवार शाम मप्र के ग्वालियर में बिजौली के रतवाई रोड पर गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे माधोगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुरौती निवासी 45 वर्षीय चंद्रपाल, 40 वर्षीय पत्नी राजश्री व 18 वर्षीय पुत्री अर्पिता की मौत हो गई थी। चंद्रपाल परिवार के पालन पोषण के लिए बाइक से गांव-गांव फल बेचने का काम करता था। बेटी अर्पिता पढ़ने में होशियार रही तो उस...