बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता शहर से सटे ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग स्थित गोसाईं तालाब में शनिवार को दो दिवसीय दंगल व मेले का आयोजन किया गया। इसमें नामचीन पहलवानों की कुश्ती हुई। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव प्रसाद वर्मा व बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह आदि ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। दंगल में कुसमरा के हुकुम सिंह, टेढ़ा गांव के वीरेंद्र, मथुरा के सुरेश, अलीगढ़ के शाहबाज,हाथरस के शिवा,आगरा के अंकुर, मिरगहनी के राधेश्याम, हरियाणा से सूरज, अलीगढ़ से मोनू, हाथरस से फहीम, पलरा के शिव विलास,मर्का के राजेश,पलरा के अभिलाष ने अपने दांव-पेंच से लोगों को बांधे रखा। महिला कुश्ती भी हुईं, जिसमें बांदा व लामा के बीच कांटे की टक्कर हुई। लामा की पहलवान विजेता बनी। आयोजक रामकिशुन प्रजापति उर्फ लल्लू पहलवान ने सभी प...