हरदोई, दिसम्बर 25 -- सांडी, संवाददाता। कस्बे में गुरुवार को एकदिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। इसमें देश-विदेश से आए पहलवानों ने अपने दमखम और दांवपेच दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पहलवानों की कुश्ती देख मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। बघौली रोड स्थित मैदान पर आयोजित दंगल का संयोजन अयूब खां द्वारा किया गया। आयोजन में सूफियान खां, वैभव पाठक, शादाब और आकाश तिवारी समेत अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही। दंगल का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन के भाई अनिल गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश के शक्तिमान पहलवान और पंजाब के दिल्ला पहलवान का जोड़ करवाकर कराया। इसमें शक्तिमान ने जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में भूटान के टिमटिम पहलवान और बनारस के देवा पहलवान के बीच रोमांचक कुश्ती हुई। इसमें टिमटिम विजयी रहे। तीसरे मुकाबले में दिल्ली...