पाकुड़, अक्टूबर 30 -- हिरणपुर। एसं अंचल क्षेत्र के मानसिंहपुर मौजा स्थित दो क्रशर प्लांट में अनियमित संचालन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस जांच अभियान के दौरान थ्री स्टार स्टोन और जय गुरु स्टोन नामक क्रशर को सील कर दिया गया। जिसके प्रोपराइटर क्रमशः बेलाल शेख व प्रदीप टेबरिवाल हैं। कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही। जानकारी के अनुसार दोनों क्रशरों में खनन से संबंधित कई गड़बड़ियां पाई गईं। खनन पदाधिकारी ने बताया कि पत्थर के स्टॉक के मिलान में भी गड़बड़ियां पाई गई है। जो खनन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। मौके पर ही विभाग ने जेसीबी मशीन से क्रशर जाने वाले मार्ग को जेसीबी से अवरुद...