नई दिल्ली, अगस्त 16 -- भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा से लौटे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताए। अंतरिक्ष फतह करने के बाद अब अब शुभांशु शुक्ला पहली बार भारत लौट रहे हैं। अपनी भारत यात्रा को लेकर शुभांशु शुक्ला ने एक भावुक पोस्ट लिखी है। उन्होंने यह पोस्ट हवाई जहाज में बैठकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शुभांशु ने अपनी पोस्ट में भारत वापस लौटने के अनुभव को बयां किया है। थोड़ी खुशी, थोड़ा गमशुभांशु शुक्ला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत वापस लौटने के लिए जहाज में बैठते वक्त मन में भावनाओं का ज्वार उठ रहा है। एक तरफ तो मैं दुखी हूं क्योंकि अपने पीछे बहुत सारे दोस्तों और मिशन के दौरान परिवार जैसे बन चुकी टीम को छोड़ रहा हूं। वहीं, अंतरिक्ष मिशन की कामयाबी के बाद पहली बार अपने देश आने का...