नई दिल्ली, जून 16 -- थोक महंगाई 14 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई। सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मई में थोक महंगाई दर 0.39 फीसदी रही है, जो 14 मार्च 2024 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। जबकि इससे पहले अप्रैल में थोक महंगाई दर 0.85 फीसदी रही थी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित आंकड़ों के अनुसार प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर अप्रैल में -1.44 फीसदी थी जो मई में -2.02 फीसदी रही। वहीं, खाद्य सूचकांक की महंगाई दर 2.55 से गिरकर 1.72 फीसदी पर आ गई है। जबकि,ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर अप्रैल में -2.18 थी जो बीते महीने -2.27 फीसदी रही है। यानी मामूली बढ़ोतरी हुई है। निर्मित वस्तुओं की बात करें तो इनकी महंगाई दर अप्रैल में 2.62 प्रतिशत थी जो गिरकर 2.04 प्रतिशत रही है। मई में कोयले की कीमतों में 0.81 और ...