पटना, जनवरी 13 -- थैलेसीमिया (मेजर) पीड़ित सात बच्चों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) में होगा। जिन बच्चों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट होगा उनमें मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, वैशाली, सीतामढ़ी, खगड़िया एवं पूर्वी चंपारण का एक-एक बच्चा शामिल है। इन्हें मंगलवार को वेल्लोर रवाना किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। इलाज के रवाना किए गए यह थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का सातवां बैच है। इससे पूर्व अलग-अलग चरणों में कुल 26 बच्चों का सफलतापूर्वक बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराया जा चुका है। राज्य में छह एकीकृत डे-केयर केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां थैलेसीमिया मरीजों को जांच सुविधा, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, आयरन चेलेटिंग दवाएं, एंटी हेमोफिलिक फैक्टर (ए...