जमशेदपुर, सितम्बर 7 -- जमशेदपुर। चैंबर भवन बिष्टूपुर में मां सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क एचएलए व स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। नारायण हॉस्पिटल, बेंगलुरु के बीएमटी हेड डॉ. सुनील भट्ट के नेतृत्व में 53 बच्चों का एचएलए टेस्ट तथा 84 बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। डॉ. भट्ट ने बताया कि सभी 84 बच्चों का 100% मैच हुआ है और इनका बोन मैरो ट्रांसप्लांट बेंगलुरु में पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, भाजपा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू, डॉ. बीके चौधरी (एमजीएम ब्लड सेंटर हेड), मां सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव भागवत भावेश व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मौके पर रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें समाजसेवियों व युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...