पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के रासोत्सव के दौरान मध्य थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए एक रक्तदान कैंप के 80 यूनिट रक्तदान किया गया। मंडल के संरक्षक डॉ. एसके अग्रवाल ने श्री विग्रह के सम दीप प्रज्जवलित किया। बरेली आईएमए की टीम ने रक्तदानदाताओ का चेकअप किया। लगभग 80 यूनिट रक्तदान किया गया। इससे थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को लाभ देने का निर्णय किया गया। डॉ अग्रवाल ने बताया कि थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण शरीर में रक्त नहीं बनता है। यह कैंप सार्थक रहेगा। मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ चंद्रा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। नौ दिवसीय रासोत्सव के कार्यक्रम के दौरान अतुल अग्रवाल, राजीव मालपानी, दीपक गोयल, राजीव अग्रवाल, प्रमोद पंत, डॉ. निर्देश जैसवार, नवीन कुमार, उमेश चंद्र, अ...