रांची, जून 16 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार के अरुणोदय गेस्ट हाउस में सोमवार को सिविल सोसायटी खलारी-डकरा के सदस्यों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मगध-संघमित्रा एरिया के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने सिविल सोसायटी के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें खून के रिश्ते से जुड़े समाजसेवी बताया। महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ ने कहा कि सिविल सोसायटी ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 1000 रक्तदाताओं की एक मजबूत श्रृंखला बनाकर जिस तरह से समाजसेवा की मिसाल पेश की है, वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा का जो मार्ग सिविल सोसायटी के सदस्यों ने चुना है, उसमें मगध-संघमित्रा परिवार हमेशा सहयोगी की भूमिका निभाता रहेगा। टी-शर्ट देकर टीम भावना को किया सम्मानित: इस मौके पर म...